घर बैठे 50 करोड़ से ज्यादा कमा लेती हैं ‘सुपरवुमेन’, आईये जानते हैं इनके बारे में

Date:

- Advertisement -

इन दिनों सोशल मीडिया पर हिट होने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो कुछ ऐसा कर जाते हैं की पूरी दुनिया पर अपनी छाप छोड़ जाते हैं. ऐसा ही कुछ किया है Lilly Singh  ने. Lilly Singh पूरी दुनिया में टॉप तीन Youtubers में से एक हैं और सलाना घर बैठे 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर लेती हैं. मौजूदा समय में इंटरनेट एक ऐसा माध्यम है जहाँ आप घर बैठे हर काम कर सकते हैं. इंसान अगर चाहे तो क्या कुछ नहीं कर सकता बस खुद पर भरोसा और आत्म विश्वास होना चाहिए. आज की कहानी एक ऐसी ही भारतीय लड़की के बारे में है जो विदेश में रह कर Youtube से सलाना करोड़ों कमा रही है. इनकी कहानी आपके हौसले को कई दफा बढ़ा देगी. आईये जानते हैं Lilly Singh की सफलता की कहानी.

दादाजी के देहांत के बाद हो गईं थीं डिप्रेशन का शिकार

Lilly Singh का जन्म 26 सितम्बर 1988 में हुआ था. पंजाबी परिवार में जन्मी लिली सिंह घर में सबसे छोटी थीं तो लोग ज्यादा प्यार भी करते थे. लिली को बचपन से ही संगीत, कला और नाट्य में बेहद दिलचस्प था, लेकिन उन्हें इन सब में कभी भाग लेने का मौका नहीं मिल पाया. लिली के माता-पिता उन्हें  एक अधिवक्ता बनाना चाहते थे लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था. प्रारंभिक शिक्षा पूरी करने के बाद लिली ने 2006 में बी पियरसन कॉलेजिएट इंस्टिट्यूट से ग्रेजुएशन कम्पलीट किया.

जब लिली अपने फाइनल ईयर में थीं तब अचानक लिली के दादाजी का देहांत हो गया. लिली अपने दादाजी के काफी करीब थीं. अपने दादाजी के मौत से लिली डिप्रेशन में चली गईं. उनके  मौत से उबरने में लिली को बहुत वक़्त लग गया. डिप्रेशन में रहने के वजह से लिली ने पढ़ाई से भी गैप ले लिया था. काफी दिनों तक डिप्रेशन में रहने के बाद लिली ने इससे बाहर आने की कोशिश की. आगे की पढ़ाई के लिए लिली कई बार अपने मास्टर्स के एप्लीकेशन लिखती और फिर उसे छोड़ देतीं क्यूंकि मास्टर्स डिग्री में वे क्या करें उन्हें कुछ समझ ही नहीं आ रहा था फिर लिली ने Youtube का सहारा लिया और फिर उसके बाद तो उनकी ज़िन्दगी ही बदल गई.

लिली के पहले विडियो पर आया महज 70 व्यूज

अक्टूबर 2010  में Lilly Singh ने अपना विडियो विश्व शांति के सन्देश के विषय पर Youtube पर अपलोड किया था जिसे महज 70 लोगों ने देखा. दुसरे, तीसरे और चौथे विडियो का भी कुछ ऐसा ही हाल हुआ. शुरुआती हालात को देखकर लिली के लिए एक हज़ार सब्सक्राइबर भी जुटा पाना एक सपना ही था, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और एक के बाद एक नई और रोचक विडियो पोस्ट करती चली गईं.

आज एक करोड़ से ज्यादा हैं सब्सक्राइबर

आपको जानकर ये हैरानी होगी की अब उनके चैनल को सलाना 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई हो रही. दुनिया के एक करोड़ से ज्यादा लोग आज इनके Youtube चैनल के सब्सक्राइबर हैं. आज की तारीख़ में लिली Youtube की सबसे जानी मानी और सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाली Youtuber हैं. 33 साल की Lilly आज Youtube पर एक फेमस ब्रांड बन चुकी हैं.

दुनिया के टॉप तीन Youtubers में हैं शामिल

Lilly Singh पूरी दुनिया में टॉप तीन Youtubers में से एक हैं और सलाना घर बैठे 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर लेती हैं. फोब्स पत्रिका के Youtube के बेताज बादशाह की सूची में उन्होंने तीसरा स्थान पाया है. Lilly Singh ‘Super Woman’ के नाम से अपना Youtube चैनल चलाती हैं और करोड़ों रूपए कमाती हैं. अपने हर विडियो के अंत में लिली एक नया विडियो हर सोमवार और गुरूवार को अपलोड करने का वादा करती हैं अपने वादे को पूरा करते हुए अगले हफ्ते फिर से नए विडियो के साथ हाज़िर होती हैं.

‘Super Woman’ के नाम से मशहूर यह चैनल आज कई दिग्गज हस्तियों के साथ काम कर चूका है. इनके टॉक शो पर बातचीत करने के लिए Priyanka Chopra, Shahrukh Khan, Michelle Obama, Ed Sheeran जैसे बड़े-बड़े कलाकार आ चुके हैं.

अपने रंग के कारण करना पड़ा कई चुनौतियों का सामना

Lilly Singh को कई बार अपने रंग को लेकर कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा है. यह बेहद आम है की दुसरे देशों में गोरे लोगों को ज्यादा तवज्जों दी जाती है, लेकिन लिली ने हर स्टीरियोटाइप को तोड़ते हुए शीर्ष तीन लोकप्रिय Youtube स्टार की सूची में अपनी जगह पक्की की. लिली सही मायने में एक सुपरवुमेन हैं और उन्होंने ये साबित कर दिया है की ज़िन्दगी की राह में अपने लक्ष्य को लेकर अगर हम एकजुटता से काम करें तो सफलता जरुर मिलेगी.

कुछ ऐसे लोग हमेशा होंगे जो आपके अच्छे काम को भी नापसंद करेंगे लेकिन फैसला आपको लेना है काम आपको करना है तो खुद से सवाल करें और खुद के जवाब के साथ आगें बढें. डिप्रेशन में गई एक लड़की, जिसे अपने मास्टर्स डिग्री में क्या करें कुछ समझ नहीं आ रहा था वो आज की तारीख़ में Youtube की सबसे बड़ी स्टार बन चुकी है.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related

अगर ऐसी स्त्रियों से हो जाए शादी तो उनके इन विचारों से घर बन जाता है स्वर्ग

आचार्य चाणक्‍य दुनिया के महानतम, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और कूटनीतिज्ञ...

बिहार के मैन ऑफ़ स्टील:- बिजय किशोरपुरिया

बिहार के स्टील के क्षेत्र में आज बिजय किशोरेपुरिया...