Youtube पे बनाया करियर, आज कमाते हैं करोड़ों, जानें Amit Bhadana की सक्सेस स्टोरी

Date:

- Advertisement -

आज की कहानी है YOUTUBE पर बहुत कम दिनों में बड़े यूट्यूबर्स में अपना नाम कमाने वाले Amit Bhadana की. Amit Bhadana की वीडियोस आपने सोशल नेटवर्किंग साइट्स पे जरुर देखीं होंगी. लेकिन बहुत कम ही लोग ऐसे हैं जो अमित की सफलता और उसके पीछे छिपी हुई मेहनत के बारे में जानते हैं. तो चलिए आज हम जानते हैं Amit Bhadana की सफलता और उसके पीछे छिपी मेहनत के बारे में.

बहुत कम उम्र में हुआ अमित के पिता का देहांत

Amit Bhadana का जन्म 7 सितम्बर 1994 में न्यू दिल्ली के एक गाँव जोहरीपुर में हुआ था. उनके पिता का नाम नरेन्द्र भड़ाना और माता का नाम मनीष देवी है. बहुत कम उम्र में ही अमित भड़ाना के पिताजी का देहांत हो गया जिसकी वजह से उन्हें बचपन में बहुत तकलीफ का सामना करना पड़ा. हालाँकि उनके पिताजी की गुज़र जाने के बाद उनके चाचा ने उनका बहुत ध्यान रखा.

ऐसे शुरू हुआ कामयाबी का सफ़र

बचपन से ही अमित पढ़ने में बेहतर थे और हमेशा क्लास में सबसे आगे रहते थे. उन्होंने अपनी दसवीं तक की पढ़ाई पूरी की और ग्रेजुएशन कम्पलीट करने के बाद लॉ में एडमिशन ले लिया. उन्होंने वकालत की डिग्री भी पूरी कर ली है. अमित कॉलेज टाइम से ही Facebook पर बहुत एक्टिव रहते थे जिसके कारण उन्होंने Youtube से पहले Facebook पर Video अपलोड किया था.

Amit Bhadana
Amit Bhadana

मजाक में बनाया अपना पहला विडियो

जब उनकी फर्स्ट ईयर की छुट्टी शुरू हुई तब उन्होंने मजाक मजाक में अपने मोबाइल से अपनी पहली विडियो बनायीं और उस विडियो को Facebook पर अपलोड कर दिया. उसके बाद जब उन्होंने Facebook ओपन किया तो उन्होंने देखा की उस विडियो पे बहुत से लाइक्स और काफ़ी पॉजिटिव कमेंट्स आए हुए थे. ये सब देख के अमित के कुछ फ्रेंड्स ने उन्हें इसी प्रकार की कुछ और वीडियोस बनाने के लिए प्रेरित किया. दोस्तों के कहने पर अमित ने कुछ और वीडियोस बनायीं और उन वीडियोस को अपने Facebook पेज पर अपलोड कर दिया. ये उनके जीवन का टर्निंग पॉइंट था.

धीरे-धीरे वायरल होने लगा विडियो

इस बीच उनकी वीडियोस काफी वायरल हो गई और लोग अमित की आवाज़ की बहुत तारीफ़ करने लगे. तभी उन्होंने BOARDER फिल्म की डबिंग वाली विडियो बनायीं जोकि बहुत ज्यदा वायरल हो गई और उसमे मिलियन से ज्यादा व्यूज आ गए. विडियो पर इतना अच्छा रिस्पांस देख के अमित कुछ अलग प्रकार की वीडियोस बनाने में लग गए.

शुरू से रही कुछ यूनिक करने की चाह

शुरू में कैमरा फेस करने से वो डर रहे थे. अमित अपने चेहरे को विडियो में दिखाने में हिचकिचा रहे थे लेकिन जब अमित के दोस्तों ने उनका हौसला बढ़ाया तो वो राजी हो गए. अमित दुसरे यूट्यूबर्स से कुछ अलग टाइप की वीडियोस बनाने में जुट गए. कुछ यूनिक करने के लिए उन्होंने गुर्जरी भाषा का इस्तेमाल किया और गुर्जरी भाषा में विडियो बना के Facebook पर अपलोड कर दी. जिसका रिस्पांस उन्हें बहुत अच्छा मिला. तभी अमित के फॅमिली ने इसका विरोध किया और उन्हें अपने पढाई पर ज्यादा फोकस करने को कहा, तब वे सोच में पड़ गए की वे पढाई कर के कोई नौकरी ले कर सेटल हो जाए या अपने Passion को चुन कर खुद के वीडियोस बनायें. उस समय अमित के मन में काफी बातें चल रही थीं. आख़िरकार अमित ने अपने Passion को चुना लेकिन उन्होंने अपनी पढ़ाई को भी कंटिन्यू रखा. अमित ने अपने मन में ठान लिया था की उसे अब वीडियोस ही बनाने हैं और इन्हीं वीडियोस के दम पर लोगों को हसाना है और खुशियाँ फैलानी हैं. तब अमित ने अपने वीडियोस के काम को जारी रखा.

Amit Bhadana
Amit Bhadana

2012 में बनाया अपना Youtube चैनल

देखते ही देखते उनके Facebook पेज की ग्रोथ बढ़ने लगी. तब उन्होंने फेसबुक पेज के साथ-साथ यूट्यूब पे भी अपना चैनल बनाया और उसपे वीडियोस डालने लगें.अमित ने 2012 में अपना Youtube चैनल शुरू किया था. अमित वीडियोस एडिटिंग से लेकर स्क्रिप्ट राइटिंग, डायलॉग्स खुद अकेले ही करते थे. वहीँ विडियो की शूटिंग उनका एक दोस्त करता था. धीरे-धीरे उनके वीडियोस पर मिलियन्स में व्यूज आने लगे. उनके वीडियोस वायरल होने का मेन कारण यही है की उनके वीडियोस गुर्ज़री भाषा में और बहुत ही हंसी मजाक वाले होते हैं. अमित भड़ाना अपने वीडियोस में गाली का उपयोग नहीं करते हैं. उनका मानना है की किसी को हँसाने के लिए गाली का उपयोग करना जरुरी नहीं होता है, जिसके चलते उनके वीडियोस हर उम्र के लोगों द्वारा पसंद की जाती है. अमित की वीडियोस में Rhyming बहुत अच्छी रहती है. स्क्रिप्ट तो अच्छी होती ही हैं साथ ही अमित की एक्टिंग भी लोगों को काफी पसंद आती है.

अपने पंच लाइन्स के कारण हैं यूथ की पसंद

खासकर उनके पंच लाइन्स जो लोगों के जुबान पर हमेशा रहता है. आज का हर यूथ उनका फैन बन चूका है. बच्चों से लेकर बड़े-बूढ़े तक सब अमित के फैन्स हैं. सब संभव हो पाया उनके अपने कम पर फोकस की वजह से. अमित ने कभी दूसरों को देखकर काम नहीं किया. वे खुद का कंटेंट बनाते थे क्यूंकि वो किसी को कॉपी नहीं करना चाहते थें. शुरू में उन्हें ये भी सुनना पड़ता था की ये Youtube पर नहीं चल पाएगा, लेकिन उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत के दम पर इसमें इतनी बड़ी सफलता प्राप्त की है. अमित भड़ाना अब ब्रांड बन चुके हैं. जिनके विडियो डालते ही कुछ घंटों में ही मिलियन व्यूज आ जाते हैं. अमित की फैन फॉलोविंग भी इतनी है की कई बॉलीवुड के दिग्गज भी फेल हैं.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related

अगर ऐसी स्त्रियों से हो जाए शादी तो उनके इन विचारों से घर बन जाता है स्वर्ग

आचार्य चाणक्‍य दुनिया के महानतम, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और कूटनीतिज्ञ...